छत्तीसगढ़जगदलपुर

अरनपुर आईडी ब्लास्ट, 7 आरोपी की हुई गिरफ्तारी, 10 जवानों सहित चालक हुए थे शहीद

मनोज जंगम@जगदलपुर। 26 अप्रैल 2023 को अरनपुर के पास हुए माओवादी घटना में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी ज्ञात हो कि माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया गया था. 

जिसमें दंतेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी व एक सिविलियन वाहन चालक शहीद हो गए थे जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 माओवादी को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा,  सिद्धार्थ तिवारी द्वारा बताया गया कि घटना के संबंध में की गई पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसको लेकर विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के अनुसार प्रकरण के विवेचना की अग्रिम कार्यवाही को ध्यान में रखते हुये, आरोपियों द्वारा की गई खुलासा तथा प्रकरण की विवेचना की प्रगति के संबंध में आगामी कुछ दिनों पश्चात् ही सार्वजनिक की जाएगी, ताकि मामले की विवेचना में एवं अन्य आरोपियों के धरपकड़ में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हों क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button