देश - विदेश

Covid hospital fire: जिंदा जले 5 लोग…कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 28 मरीज झुलसे, 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग दमकल कर्मियों ने पाया काबू

राजकोट। (Covid hospital fire) गुजरात  (Gujrat) में राजकोट शहर (Rajkot City)  के मालविया नगर क्षेत्र में गुरुवार मध्यरात्रि को एक कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य 28 झुलस गये ।

Accident: दिल दहला देने वाला मंजर….ट्रक की टक्कर से नीचे गिरे युवक..पहियों के चपेट में आए…टुकड़ों में बंटा सिर

(Covid hospital fire) थाना प्रभारी के. एन. भुकान ने बताया कि आनंद बंगला चौक के निकट स्थित तीन मंजिला उदय शिवानंद कोविड सेंटर नामके अस्पताल की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गयी। अस्पताल में कुल 33 मरीज भर्ती थे। हादसे में आईसीयू में भर्ती 11 मरीजों में से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य आईसीयू के छह मरीजों सहित 28 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान संजय अ. राठोड़ (57), रामसिंहभाई (65), नितिनभाई, केशुभाई ला. अकबरी (50) और रशिकलाल शां. अग्रावत (69) के रूप में हुयी है।

Rajya Sabha के जरिए केंद्र का रास्ते ‘सुशील मोदी’, BJP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

(Covid hospital fire) अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button