Corona: कब मिलेगी वैक्सीन?..एम्स के निर्देशक ने दिया ये संकेत..पढ़िए

नई दिल्ली। (Corona) कोरोना वैक्सीन का इंतजार पूरी दुनिया को हैं. कई देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. इस बीच अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के निर्देशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज कहा कि आम लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए वर्ष 2022 तक इंतजार करना होगा।
Jammu Kashmir: सेना पर हमला, आतंकियों ने जवानों पर चलाई गोलियां, शोक में डूबा देश
(Corona) डॉ गुलेरिया ने रविवार को एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि आम लोगों को वर्ष 2022 तक कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के लिए इंतजार करना होगा। (Corona) उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में कोविड-19 के लिए कारगर वैक्सीन उपलब्ध होने में ही एक साल से अधिक समय लग जायेगा।
Balod: जोगी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होंगे ये नेता, ऐसा है इनका राजनीतिक सफर, देखिए Video
उन्होंने कहा कि भारत की आबादी बहुत अधिक है और बाजार से कोरोना वैक्सीन कैसे एक फ्लू वैक्सीन की तरह खरीदी जा सके, यह जानने में वक्त लगेगा। ऐसा होने पर ही आदर्श स्थिति होगी और यह वर्ष 2021 के अंत तक या वर्ष 2022 की शुरूआत तक ही संभव होगा।
गौरतलब है कि देश में अब तक कुल 85,07,754 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 78,68,968 मरीज स्वस्थ हुये हैं और 1,26,121 संक्रमितों ने दम तोड़ा है ।फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 5,12,665 सक्रिय मामले हैं।ए. (Jammu Kashmir) शहीद होने वालों में BSF का एक जवान शहीद भी शामिल है.