विशेष

Corona Vaccine: टूटी आस! नहीं मिलेगा मुफ्त में वैक्सीन, वसूला जाएगा दाम, मोदी बोले सरकारों के साथ तय करेंगे काम

नई दिल्ली।  (Corona Vaccine) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सर्वदलीय बैठक की। उन्होंने बैठक में साफ किया कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देश में फ्री नहीं मिलेगी। वैक्सीन का दाम वसूला जाएगा। कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी में जुटी मोदी सरकार (Modi Government) अब इस मामले में राज्यों के साथ मिलकर फैसला करेगी।

Dhamtari: आखिर कैसा खौफ! थाना भवन के बाहर पुलिस को टेबल लगाकर करना पड़ा शिकायतों का निराकरण

मुफ्त नहीं मिलेगी वसूला जाएगा दाम

(Corona Vaccine) कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए लोगों को टीका दिलाए जाने के विकल्प पर काम करने के लिए सरकार तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक का मकसद ही राजनीतिक दलों के माध्यम से देश की जनता को टीकाकरण अभियान के लिए तैयार व जागरुक करना था। प्रधानमंत्री ने बैठक में जो कुछ कहा उसने यह साफ कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन देश के सभी लोगों को पहले चरण में नहीं दी जाएगी और यह मुफ्त में भी नहीं मिलेगी। वैक्सीन का दाम वसूला जाएगा। लेकिन केंद्र सरकार अभी यह तय नहीं कर सकी है कि वैक्सीन का दाम कितना हो।

Dhamtari: 3 करोड़ की ठगी, शातिर चोरों ने लगाया करोड़ों का चूना, प्रति ट्रांजैक्शन 10 हजार की निकासी, शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

राज्यों के साथ करेंगे सलाह-मशविरा

प्रधानमंत्री ने इस बारे में राज्य सरकारों से सलाह-मशविरा की बात कही है। इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि लॉक डाउन के दौरान महानगरों में फँसे प्रवासी मजदूरों व कामगारों को घर भेजने के लिए केंद्र सरकार ने जो किराया स्कीम लागू की थी उसी तर्ज पर राज्य सरकारों को भी अपना योगदान करना होगा। माना यह भी जा रहा है कि अगर किसी राज्य सरकार ने योगदान कम किया तो उसके निवासियों को वैक्सीन के लिए कुछ रकम चुकानी भी पड़ सकती है।

प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों से यह अपेक्षा भी की है कि वह सामान्य लोगों को टीकाकरण की आवश्यकता के प्रति जागरुक करें जिससे टीकाकरण को लेकर किसी तरह की भ्रांति न फैले। पोलियो टीकाकरण को लेकर सरकार को लंबे समय तक सामाजिक प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था। प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में भी स्पष्ट कर दिया है कि यह पहले बुजुर्ग , बीमार व कोरोना वारियर्स को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद ही स्वस्थ जीवन जी रहे सामान्य नागरिकों को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button