Corona Vaccination: अब तक 16 लाख लोगों को लगा वैक्सीन, 1 हजार में दिखा साइड इफेक्ट

नई दिल्ली। (Corona Vaccination) देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है, जो कि तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब तक देश में 16 लाख लोगों को कोरोना टीका लग चुका है. करीब 1 हजार लोगों में साइड इफेक्ट है. जो कि 0.18 फीसदी है. जबकि 0.002 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन लगने के बाद दोबारा अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है. (Corona Vaccination) एक दिन में वैक्सीन लगाने के मामले में भारत अब अमेरिका से भी आगे चल रहा है, जल्द ही देश में ये रफ्तार और भी तेज़ होगी.
(Corona Vaccination) स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों को आगे आकर कोरोना का टीका लगवाना चाहिए, वैक्सीन को लेकर जितनी भी गलत बातें बताई जा रही हैं उनपर ध्यान नहीं देना चाहिए. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने भरोसा दिलाया कि देश में जिन दो वैक्सीन को मंजूरी मिली हैं, वो बिल्कुल ठीक हैं.
National: बंगाल में भयानक हादसा, ट्रक से भिड़ी कई गाड़ियां, मौतें ही मौतें
आपको बता दें कि बीते दिनों कोरोना का टीका लगवाने के बाद दो व्यक्तियों की मौत की बात भी सामने आई थी, हालांकि बाद में सरकार ने अपने बयान में कहा कि मौत का टीका लगने से कोई संबंध नहीं है, ये बात पोस्टमॉर्टम में साफ हुई है.