Uncategorized
Corona Update: 5 मरीजों की मौत, 330 नए केस, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन


रायपुर। (Corona Update) छत्तीसगढ़ में आज 330 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 276 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3711 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
(Corona Update) आज 330 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 6 हजार 19 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 98 हजार 135 स्वस्थ हुए हैं।(Corona Update) नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 173 हो गई है।
It looks very *really, I like it very much, and will visit again next time!