छत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर में दिखा बंद का असर, सुबह से दुकानें बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती 

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में भी छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। सुबह से ही सभी दुकाने बंद रही। वही खुली दुकानों को संगठन के लोग बंद कराते नजर आए। इस दौरान पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रही। 

बता दें रविवार को बेमेतरा के साजा में भुवनेश्वर साहू की एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था। जिसका सीधा असर सूरजपुर में भी देखने को मिला। जहां बजरंग दल ने प्रशासन के अनुमति नहीं मिलने के बाद भी चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एसडीएम ऑफिस  पहुंचकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

Related Articles

Back to top button