Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

Corona Update: देश में 24 घंटे में 25,404 नए मामले, सक्रिय मामलों की दर घटकर पहुंची 1.09 फीसदी, 339 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। (Corona Update) देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बहुत अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.09 फीसदी रह गयी है।

देश में सोमवार को 78 लाख 66 हजार 950 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार 324 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार (Corona Update) पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 25,404 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार 579 हो गया है। इस दौरान 37,127 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की 3,24,84,159 तीन करोड़ 24 लाख 84 हजार 159 हो गयी है। सक्रिय मामले 12062 घटकर तीन लाख 62 हजार 207 रह गये हैं। इसी अवधि में 339 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,43,213 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.58 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर अभी 1.33 फीसदी है।

(Corona Update) सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 13480 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,09,335 रह गयी है। वहीं 28,439 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 41,58,504 हो गयी है, जबकि 99 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,650 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button