Chhattisgarh में कोरोना का आतंक, रायपुर में टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए इतने मामले……

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के हर जिले से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना मरीजों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।

आज पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 1346 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 485 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जबकि आज 7 संक्रमितों की मौत हो गई है।

(Chhattisgarh) स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर से रिकॉर्ड मरीज सामने आए हैं। रायपुर से 669,
बिलासपुर से 102, राजनांदगांव से 82, दुर्ग से 74, सरगुजा से 58, जांजगीर से 42,  सूरजपुर से 49, बलौदाबाजार से 35, रायगढ़ से 44, महासमुंद से 31, कवर्धा से 27, गरियाबंद से 15, जशपुर से 13, बेमेतरा से 19, बालोद से 16, कोरबा से 14, धमतरी से 13, बस्तर से 12, नारायणपुर से 11, मुंगेली- बलरामपुर से 4-4, कोरिया से 3, दंतेवाड़ा से 3, बीजापुर से 2, अन्य राज्य से 2, कोण्डागांव और कांकेर से 1-1 मिले हैं।

JEE-NEET 2020: परीक्षा में परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस सुविधा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद: जिशान हाशमी

(Chhattisgarh) गौरतलब है कि आज मिले कुल 1346 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 30092 हो गई है। इनमें से 16303 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 16520 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 269 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

 

Exit mobile version