देश - विदेश

Corona News Update: क्या कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है? प्रदेश में आज मिले 25772 नए केस, 189 मरीजों ने तोड़ा दम

तिरुवनंतपुरम। (Corona News Update)  केरल में पिछले सप्ताह से नए मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है मंगलवार को 25,772 नए COVID-19 केस सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 42,53,298 तक पहुंच चुका है।

(Corona News Update)  राज्य में कई दिन तक 30 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। लेकिन कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है।  (Corona News Update)  आज 189 मौतों के साथ, अब तक कुल मृत्यु 21,820 तक पहुंच गई है।

कई दिन पहले करीब 20 फीसदी तक पहुंचने के बाद टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) में भी गिरावट आई है।

Dhamtari: ढाबा में चल रहा था सट्टे का कारोबार, हजारों रूपए की सट्टा-पट्टी के साथ 4 सटोरी गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई

पिछले 24 घंटों में 1,62,428 नमूनों की जांच के बाद मंगलवार को टीपीआर 15.87 प्रतिशत पाया गया। इसके साथ ही अब तक 3,26,70,564 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि सोमवार से अब तक 27,320 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 39,93,877 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 2,37,045 हो गई है।

Related Articles

Back to top button