धमतरी

Dhamtari: ढाबा में चल रहा था सट्टे का कारोबार, हजारों रूपए की सट्टा-पट्टी के साथ 4 सटोरी गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के मगरलोड के एक ढाबा में सट्टा का कारोबार चलाने वाले चार सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरियों के पास से हजारों रूपए की सट्टा पट्टी और नगदी रकम बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि (Dhamtari) मुखबिर सूचना पर मगरलोड पुलिस ने चाहत ढाबा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की। जंहा पर अवैध रूप से सट्टा का कारोबार चलाते हुए आरोपी राम सोनवानी, राम आसरा साहू, लक्ष्मी नारायण मारकंडे और शंतानु सिन्हा को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से हजारों रुपए की सट्टा पट्टी, 4 मोबाइल एवं करीब 12 हजार नकदी रकम बरामद किया गय।

Dhamtari: शराब दुकान के लिए निकला था युवक, 4 आरोपियों ने मिलकर की मरपीट और लूटपाट, एक नाबालिग भी शामिल

गौरतलब है कि(Dhamtari)  जिले में सट्टा का कारोबार जोरो के साथ चल रहा है, लेकिन पुलिस खाना पूर्ति के लिए सिर्फ छोटे मछलियों पर ही कार्रवाई करती है। जबकि बडे खाईवाल बेखौफ होकर अपने कारोबार को अंजाम दे रहे है। बहरहाल मगरलोड पुलिस ने पकडे गए सभी सटोरियो के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button