Corona Effect: प्रशासन ने इस जिले में बढ़ाई सख्ती! दुकानों के खोलने की समय सीमा तय, 4 अप्रैल से सुबह 6 से शाम 4 बजे तक खुलेगी दुकानें

राजनांदगांव। (Corona Effect) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। अब जिले में 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। शहर में दुकान खोलने की समय सीमा तय कर दी है। सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। शाम 6 से 8 बजे तक दूध बेचने वालों को छूट दी जाएगी।

(Corona Effect) आज कलेक्टर टी.के.वर्मा ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है, बैठक में आंशिक लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है। (Corona Effect) बैठक में महापौर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि राज्य शासन ने जिला कलेक्टर को लॉकडाउन करने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है, जिले और शहर की स्थितियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन लॉकडाउन करने या नहीं करने का फैसला ले सकते हैं।

Exit mobile version