Corona: देश में 24 घंटे में 96,424 नए केस, 1174 मरीजों की मौत
नयी दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान फिर से 96,424 नये मामले सामने आये। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार हो गया। जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकॉर्ड 87,472 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 41 लाख से अधिक हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) संक्रमण के रिकॉर्ड 96,424 नये मामल सामने आये हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 52,14,677 हो गया है। इससे पहले गुरुवार को अब तक के सर्वाधिक 97,894 नये मामले सामने आये थे। जबकि उससे पहले दो दिनों तक नये मामलों में कमी भी आई थी।
इस अवधि में रिकॉर्ड 87 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ स्वस्थ हुए हैं। जिससे कोरोना(Corona) से मुक्ति पाने वालों की संख्या 41,12,551 हो गयी है। इस दौरान 1174 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 84,372 हो गयी है।
स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 7778 बढ़कर 10,17,754 हो गये हैं।
देश में सक्रिय मामले 19.52 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.86 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.62 फीसदी है।