रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2450 नए मामलों की पहचान हुई है। जबकि 2440 मरीज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुये हैं। वहीं इलाज के दौरान 58 मरीजों की मौत हुई है।
शुक्रवार को कोरोना (Corona) के नए मरीज मिले हैं, उनमें जाजंगीर-चांपा से 226, कोरबा से 225, रायपुर से 202, दुर्ग से 197, रायगढ़ से 182, राजनांदगांव से 120, बिलासपुर से 114, बस्तर से 93, बलौदाबाजार से 28, दंतेवाड़ा से 81, महासमुंद से 77, कांकेर से 75, कोडागांव से 69, धमतरी से 69, मुंगेली से 65, बालोद से 62, सूरजपुर से 60, कोरिया से 58, गरियाबंद से 57, सरगुजा से 55, कवर्धा से 52, जशपुर से 46, बीजापुर से 45, बलरामपुर से 43, बेमेतरा से 42, सुकमा से 35, नारायणपुर से 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 5, और अन्य जिलों से 3 मरीज मिले हैं।
Bemetara: IPL में सट्टा कारोबार…सूचना पर पुलिस की छापेमारी….फिर क्या हुआ पढ़िए
बता दें कि प्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,580 पहुंच गई है। जिनमें 24,620 एक्टिव केस हैं। वहीं 1,46,444 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 1738 मरीजों की मौत हो चुकी है।