बेमेतरा

Bemetara: IPL में सट्‌टा कारोबार…सूचना पर पुलिस की छापेमारी….फिर क्या हुआ पढ़िए

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) आईपीएल में सट्टा लगाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के नया बस स्टैंड इलाके की है। आरोपी के पास से लैपटॉप, पेन ड्राइव और एन्ड्रॉयड मोबाइल सहित 91000/-रुपये नगद रुपए बरामद हुये हैं।

पुलिस ने सूचना पर की कार्रवाई

आईपीएल मैच में सट्टा लगाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पप्पू देवांगन उर्फ ठाकुर राम देवांगन पिता रामावतार देवांगन उम्र लगभग 35 को गिरफ्तार कर लिया गया है। भिलाई चरौदा से पंकज शर्मा  को भी गिरफ्तार किया गया है।

(Bemetara) ये भी पप्पू देवांगन के कहने पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के एवज में प्रतिदिन एक हजार रुपये दिये जाते थे। आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन और एक पेन ड्राइव बरामद किया गया है।

सट्टे के नाम पर ठगी

इस संबंध में संयुक्त टीम एस ड़ी ओ पी व थाना प्रभारी को  सूचना मिली थी।जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से आई पी एल में सट्टा खिलाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थीं। बेमेतरा  के  नया बस स्टैंड के (Bemetara) देवांगन मोबाइल एवं वाच सेंटर  संचालक पप्पू देवागन उर्फ ठाकुर राम देवांगन पिता रामावतार देवांगन नयापारा निवासी हैं।जो कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाकर लोगों से ठगी कर रहा है। साथ ही जीतने का प्रलोभन देकर जुआ खेलवाया जा रहा है।

Pakistan: ना चीन की चली, ना तुर्की की….फिर ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने में फेल हुआ पाकिस्तान….अब करना होगा इंतजार..पढ़िए

सूचना पर मोबाइल सेंटर पर छापेमारी

सूचना के बाद छापेमारी टीम ने  नया बस स्टैंड स्थित देवांगन मोबाइल  सेंटर में  छापेमारी की गई। जिस दौरान आरोपी पप्पू देवांगन उर्फ ठाकुर राम देवांगन को गिरफ्तार कर  पैदल ही पुलिस थाना तक लाया गया। साथ ही उसके पास से सट्टा में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल और पेन ड्राइव व 91000/- रुपये नगद भी बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button