छत्तीसगढ़

मॉर्निंग वॉक पर निकले चर्चित हार्डवेयर कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण, एक्टिवा फेंककर भागे

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र से 70 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण हुआ है.  बताया जा रहा है कि सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए एक्टिवा पर सवार होकर व्यापारी राजकुमार घर से निकले थे, लेकिन NREC कॉलेज के निकट घात लगाए बैठे बदमाशों ने 70 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी राजकुमार का अपहरण कर लिया और उनका एक्टिवा वही रास्ते में फेंक कर चले गए.

जानकारी के मुताबिक आज व्यापारी के अपहरण की थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी हैं. घटना की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा. जनपद के साथ-साथ अन्य भी पड़ोसी जनपदों को सूचित कर दिया गया. चेकिंग की जा रही है.  बताया जा रहा है कि कार सवार अपहरणकर्ताओं ने घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल सभी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं और जल्द घटना का खुलासा होगा.

व्यापारियों में भय का माहौल

थाना खुर्जा नगर इलाके क्षेत्र के मशहूर व्यापारी राजकुमार हार्डवेयर व टाइल्स के बड़े व्यापारी हैं. दिनदहाड़े अपहरण के बाद व्यापारियों में भय का माहौल है. सुबह अपने घर से व्यापारी घूमने के लिए निकले थे, लेकिन तभी बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया है. हालांकि जल्द पुलिस सकुशल व्यापारी राजकुमार को बरामद करने की बात कर रही है. स्थानीय पुलिस तमाम सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच कर रही है  और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का पुलिस दावा कर रही है.

Related Articles

Back to top button