मध्यप्रदेशभोपाल

बेटे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, सम्मान से नहीं किया मां का अंतिम संस्कार, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

भोपाल

राजधानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक लड़के को इस लिए एफआईआर दर्ज किया है। क्योंकि उसने अपनी मां का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से नहीं किया। हालांकि यह मध्यप्रदेश का ऐसा पहला मामला है।

दरअसल, यह मामला भोपाल के पास स्थित गुनगा थाना क्षेत्र का है। गुनगा टीआई अरुण शर्मा ने बताया कि 13 फरवरी को गांव की ही रहने वाली 80 साल की तुलसी बाई का निधन एक बीमारी के चलते हो गया था। लेकिन मां की मौत के बाद बेटे जगदीश ने हिंदू रीति रिवाजों से अपनी मां का अंतिम संस्कार न करते हुए गांव के पास जंगल में एक गड्ढे में जाकर दफना दिया। गांववालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी और तुलसी बाई की हत्या का शक भी जताया।

गुनगा टीआई अरुण शर्मा ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए तुलसी बाई के शव को गड्ढे से खोद कर निकाला गया और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद मृतका का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार भी करवाया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक तुलसी बाई की मौत सामान्य रूप से हुई है, जिससे उसके बेटे की बेगुनाही को भी साबित किया जा सका। लेकिन क्योंकि बेटे ने अपनी मां के शव को उचित सम्मान नहीं दिया था इसलिए बेटे जगदीश के खिलाफ IPC की धारा 297 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल उसे मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button