राजनीति

Marwahi By Election: सियासी गलियारों में हड़कंप, जेसीसीजे विधायक का कांग्रेस पर आरोप….जोगी परिवार से नफरत करती है कांग्रेस!

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Marwahi By Election) मरवाही उपचुनाव के लिए ऋचा-अमित जोगी का नामांकन निरस्त किए जाने के बाद से प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। नामांकन निरस्त किए जाने को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के विधायक धर्मजीत सिंह का बड़ा बयान सामने आ रहा है।

Pakistan: ना चीन की चली, ना तुर्की की….फिर ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने में फेल हुआ पाकिस्तान….अब करना होगा इंतजार..पढ़िए

(Marwahi By Election) उन्होंने कहा है कि ये कांग्रेस सरकार अजीत जोगी से बहुत नफरत करती है जोगी के निधन के बाद लोगों को यहां आने से शासन प्रशासन ने रोका और अब जोगी परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़ने से रोकने में सरकार इन अधिकारियों के बलबूते पर कामयाब हो गई।

(Marwahi By Election) धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां चुनाव में एंबुलेंस से शराब बांटी जा रही है, मंत्री विधायक के गाड़ियों में रुपए लाए जा रहे हैं इसलिए मंत्री और कांग्रेसी नेताओं की गाड़ियों की जांच नहीं होती है अगर यहां निष्पक्ष चुनाव कराना है तो आवश्यक जांच होनी चाहिए। कांग्रेस प्रशासन तंत्र का दुरुपयोग करके बूथ कैप्चरिंग करने की तैयारी में हैं इस पर जिला निर्वाचन आयोग अधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए अगर इस तरह का चुनाव हुआ तो चुनाव का कोई मतलब नहीं है

Related Articles

Back to top button