छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: ‘आपका न होना, आपके होने की ताकत का हमेशा कराता है एहसास’….मदर्स डे पर सीएम का भावुक ट्वीट

रायपुर। (Chhattisgarh) आज मदर्स डे हैं। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी मां को याद किया है। उन्होंने याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया है। (Chhattisgarh) उन्होंने लिखा है कि ‘आपका न होना, आपके होने की ताकत का हमेशा एहसास कराता है’।