छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: बेकाबू कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक, ये अधिकारी रहेंगे मौजूद, विशेष रणनीति पर होगी चर्चा

रायपुर। (Chhattisgarh) राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने सबको डरा दिया है। बीते गुरूवार को कोरोना के डरावने आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग और शासन के माथे पर चिंता की लकीर खीच दी है। बेकाबू हालात में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज आपात बैठक बुलाई है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री अधिकारियों की बैठक लेंगे. (Chhattisgarh) जिनमें कलेक्टर, एसपी, नगर निगम कमिश्नर, सीएमएचओ समेत अन्य अधिकारी इस आपात बैठक में शामिल होंगे.
खबर मिल रही है कि इस बैठक में रायपुर के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के साथ मिल विशेष रणनीति तैयार करेगा. साथ ही कंटेनमेंट जोन में सख्ती से नियमों के पालन पर जोर दिया जाएगा.