छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: 3 IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल, अमृत कुमार खलखो बनें राज्यपाल के सचिव, इधर सोनमणि बोरा और केडी कुंजाम को मिली ये जिम्मेदारियां, देखिए

रायपुर। (Chhattisgarh) राज्य सरकार ने प्रशासनिक सेवा के 3 आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। सोनमणि बोरा को राज्यपाल के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए शेष प्रभार यथावत रहेगा।
Koreya: मनरेगा में एक और उपलब्धि, 5 जिलों को पछाड़ हासिल किया नंबर 1 का तमगा, जानिए
(Chhattisgarh) इधर अमृत कुमार खलखो को आगामी आदेश तक कृषि विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।(Chhattisgarh) वहीं केडी कुंजाम को संयुक्त सचिव राजभवन सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Ambikapur: वनकर्मी कर रहे थे जंगल में गश्त, तभी तस्करों पर पड़ी नजर, जानिए फिर क्या हुआ….Video

