Chhattisgarh
Chhattisgarh: कठपुतली कला मंच की संस्थापिका नीलिमा मोइत्रा का निधन, सीएम ने जताया शोक


रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कठपुतली कला मंच की संस्थापिका नीलिमा मोइत्रा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ में कठपुतली कला की सूत्रधार रहीं।
(Chhattisgarh) नीलिमा मोइत्रा का निधन एक अध्याय के समाप्त होने जैसा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री ने नीलिमा मोइत्रा के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
tadalafil 40 mg daily tadalafil
generic tadalafil 40 mg