Chhattisgarh: राज्य में लग सकता है लॉकडाउन! स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया सामने…पढ़िए

रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। यदि कोरोना के आंकड़े इसी तेजी से बढ़ते रहे तो सरकार लॉकडाउन पर विचार कर सकती है। बता दें कि राजधानी में ही कोरोना जांच में कुल 35 फीसदी लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं।

(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोविड से होने वाली मौत का औसत भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है।(Chhattisgarh)  बता दें कि सोमवार को केंद्र सरकार ने ऐसे राज्यों के बारे में बताया जहां मरने वालों का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

कोरोना की वजह से इस कैटेगरी में 18 राज्यों को रखा गया है। इनमें 15वें नंबर पर छत्तीसगढ़ है। नंबर 1 की पोजिशन पर देश की राजधानी दिल्ली है। इस औसत की गणना प्रति 10 व्यक्तियों में हो रही मौत पर की गई है। देश का औसत 117 है, छत्तीसगढ़ 138 और दिल्ली का औसत 588 है। छत्तीसगढ़ में पिछले 1 साल में अब तक 4096 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version