Chhattisgarh: सदन में गूंजा भर्ती प्रकियाओं का मुद्दा, शून्य काल में विपक्ष का हंगामा, 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

रायपुर। (Chhattisgarh) शून्य काल के दौरान विपक्ष ने भर्ती प्रकियाओँ पर चर्चा की मांग रखी। विपक्ष ने प्रदेश में भर्ती प्रकिया को लेकर सवाल करते हुए पूछा कि आखिर प्रदेश में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग समेत अनेक विभागों में भर्ती क्यों नहीं हो रही है।

NDA: 6 साल और इन 19 पार्टियों ने छोड़ा NDA का साथ, जानिए 2014 से 2020 तक किन सहयोगी पार्टियों ने किया किनारा

(Chhattisgarh) मांग रखते हुए विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर शामिल थे। (Chhattisgarh) वहीं विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बढ़ते अपराध का संबंध भर्ती प्रकियाओं से हैं। जो कि प्रदेश में बेरोजगारी अपराध को जन्म दे रही है।

Bollywood के सबसे महंगे सुपरस्टार बने अक्षय कुमार, एक फिल्म की फीस सुन उड़ जाएंगे आपके होश

जब विपक्ष ने इस मांग पर चर्चा की मांग रखी तो आसंदी ने अग्राहय कर दिया। जिसके बाद विपक्ष हंगामा करने लगा। हंगामे के बीच आसंदी ने कार्यवाही पाँच मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

Exit mobile version