Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
राजनीति

UP Election से पहले सपा-बसपा के नेताओं ने बदला पाला, मौलाना तौकीर की बहू निदा ने ली भाजपा की सदस्यता, कहा- बीजेपी सरकार ने जो काम किया है वो सराहनीय

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं में दल बदल का दौर लगातार जारी है. बसपा और सपा को पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. आज 21 लोग बीजेपी में शामिल हो गए. इनमें सपा, बसपा और अन्य पार्टी के नेता शामिल है. जिन्होंने आज बीजेपी का दामन थामा है. इसके साथ ही मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है.

रविवार को बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद निदा खान ने कहा कि वो पार्टी के कार्यों से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. निदा खान ने कहा कि तीन तलाक जैसे मामलों पर बीजेपी सरकार ने जो काम किया है वो सराहनीय है.

Budget 2022: मोदी सरकार में बदली ये दशकों पुरानी बजट परंपराएं…देखिए ये बड़े बदलाव

ये नेता हुए बीजेपी में शामिल
शिव चरण प्रजापति (सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं)

गंगा राम अम्बेडकर (बसपा)

राजीव कुमार गुप्ता फर्रुखाबाद (सपा)

सुभाष सक्सेना (कांग्रेस)

प्रदीप निषाद (बसपा)

गिरीश चंद्र कुशवाहा (शाक्य सैनी समाज)

शांति देवी देवरिया (कांग्रेस)

सुशील बौद्ध सहारनपुर

जितेंद्र गुप्ता

राजेश पाल

विवेक कुमार बांवरा

गोवर्धन सोनकर ललितपुर

श्रीमती निदा खान

ठाकुर ओमवीर चौहान

ठाकुर रणवीर सिंह (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी)

अयोध्या प्रसाद मिश्र

अनिल कुमार रघुवंशी (भदोही सुहेलदेव पार्टी)

श्रीमती पूनम

चंदन दीक्षित

नीरज झा

पंडित अनिल तिवारी

यूपी में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 7 चरणों में चुनाव होना है। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी 2022 से शुरू होगा। यूपी में दूसरे चरण में मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण में मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण में मतदान 27 फरवरी, छठे चरण में मतदान 3 मार्च और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होगा। मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी।

Related Articles

Back to top button