छत्तीसगढ़रायपुर

 Swachh Survekshan 2020: देशभर में छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे क्लीन

दिल्ली। ( Swachh Survekshan 2020) स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के परिणामों की घोषणा की। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए  स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट को जारी किया है. 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में छत्तीसगढ़ को साफ राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ है. सर्वे में पाटन 25 हजार की जनसंख्या में सबसे स्वच्छ पाया गया है. वहीं 25 से 50 हजार की जनसंख्या में जशपुर सबसे स्वच्छ है. इधर 50 हजार से 1 लाख की जनसंख्या में धमतरी सबसे स्वस्छ पाया गया है. 1 से 10 लाख की जनसंख्या में अंबिकापुर सबसे स्वच्छ शहर है।

Corona news: इस जिले में कोरोना बेकाबू, 4 नए मामले आए सामने, CMHO ने की पुष्टि

( Swachh Survekshan 2020)स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के परिणामों की घोषणा की। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए  स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट को जारी किया है. लगातार चौथे साल इंदौर को साफ शहर का पुरस्कार मिला है. इसके बाद दूसरी लिस्ट पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है.

( Swachh Survekshan 2020) केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसकी बधाई दी है. 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य छत्तीसगढ़ और 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य झारखंड घोषित किया गया। भारत के सबसे साफ कैन्टोनमेंट एरिया के तौर पर जालंधर कैंट ने बाजी मारी।

Related Articles

Back to top button