जगदलपुर

Havoc of rain: मूसलाधार बारिश का कहर, लोगों का बुरा हाल, डूब गया पूरा पुल

बासकी ठाकुर@सुकमा। (Havoc of rain) आज सुबह से ही जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में तेज बारिश हो रही है। बीती रात से जिला मुख्यालय में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

जिसके कारण नदी-नाले उफान पर है. ऐसे में शबरी ने भी रौद्र रूप धारण कर दिया। जानकारी के मुताबिक कल शाम 6 बजे तक शबरी का जलस्तर 5 मीटर था।

(Havoc of rain) लेकिन सुबह 6 बजे शबरी का जलस्तर 8.430 मीटर हो गया। अचानक रातभर में करीब 3.43 मीटर बढ़ गया। नदी के बढ़े जलस्तर से नदी का पानी झापरा पुल से टकरा रहा है।

 Swachh Survekshan 2020: देशभर में छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे क्लीन

(Havoc of rain) अगर इसी तरह जलस्तर बढ़ा तो किसी भी वक्त झापरा का पुल डूब सकता है. लेकिन रातभर हो रही बारिश के कारण  पानी पुल के ऊपर से बह रहा है.  लगातार बारिश से लोग परेशान है.

खेती-किसानी में भी नुकसान हो रहा है। वही शबरी व मलगेर उफान पर है। नजर बनाए हुए है और जिला प्रशासन ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Back to top button