सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: नगरी प्रशासन एवं प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ली बैठक, कार्यकर्ताओं में दिखी नाराजगी, क्या हुआ पढ़िए

शिव शंकर साहनी@सरगुजा(Ambikapur) जिला के मुख्यालय अंबिकापुर पहुंचे नगरी प्रशासन एवं प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया ने नवीन कांग्रेस भवन अंबिकापुर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जिसमें कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली..

इधर कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी 14 साल तक सरकार नहीं रही फिर भी हमने किसी तरह का काम नहीं मांगा और ना ही ट्रांसफर करवाया, लेकिन सरकार आने के बाद भी हमारे कोई काम नहीं हो रहे हैं.

(Ambikapur) वही बात करें ट्रांसफर और काम देने की इस तरह का कोई काम कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं को नहीं दिया गया. जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.

SC ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार, कहा- हमारे धैर्य की परीक्षा न ले

वहीं (Ambikapur) सरगुजा प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं को शांत करवाते हुए कहा कि आपकी सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा. किसी कार्यकर्ताओं को नाराज होने की जरूरत नहीं है तो वही मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं में इसी तरह की नाराजगी नहीं है..यह कांग्रेस पार्टी प्रजातांत्रिक पार्टी है.

इस पार्टी में कार्यकर्ताओं को खुलकर बोलने का मौका दिया जाता है..जिसकी वजह से कार्यकर्ता अपनी बात पार्टी के सामने रखते हैं.

यह भाजपा की पार्टी नहीं है..जिसमें कार्यकर्ताओं को बोलने का या मुंह खोलने तक का मौका नहीं दिया जाता है.

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने पोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, सीएम और महिला बाल विकास मंत्री ने पोषण प्रतिज्ञा पर किया हस्ताक्षर

इस तरह के गंभीर आरोप प्रभारी मंत्री ने भाजपा पर लगाए हैं..इस दौरान प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय टेकाम सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। एंबियंस

Related Articles

Back to top button