मध्यप्रदेश

MP: अन्नदाता ने उठाया खौफनाक कदम, खाद न मिलने और फसल बर्बाद होने से परेशान था किसान, सल्फास की गोलियां खाकर की आत्महत्या

अशोकनगर। (MP) जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है. खाद ना मिलने और बारिश से फसल के बर्बाद होने के चलते किसान ने यह कदम उठाया. बताया जा रहा है कि मृतक किसान काफी दिनों से खाद के लिए चक्कर काट रहा था. (MP) थक हारकर किसान ने सल्फास की गोलियां खाकर अपना जीवन खत्म कर लिया. मामला अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के बड़ी पिपरोल गांव का है.

जानकारी के मुताबिक (MP) किसान धनपाल यादव के पास 12 बीघा जमीन थी. इसी से वह परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन खाद न मिलने से वह परेशान था. इसी की वजह से उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

 10-15 दिन से लगा रहा था चक्कर

किसान 10-15 दिन से खाद के लिए चक्कर लगा रहा था. वहीं, मृतक के भतीजे जयपाल यादव ने बताया कि धनपाल ने गेंहू में लगाने बाली कीटनाशक सल्फास खा कर जान दी है. उसने बताया कि सोयाबीन की फसल बारिश से पूरी खराब हो चुकी थी. वहीं, खाद ना मिलने के चलते आगामी फसल की बुवाई नहीं हो पा रही थी. ऐसे में चाचा काफी परेशान थे और उन्होंने इसी वजह से जहर खा लिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, हालांकि, उनकी मौत पहले ही हो गई.

Related Articles

Back to top button