Chhattisgarh

Chhattisgarh: लखनऊ एयरपोर्ट पर सीएम को आगमन की अनुमति नहीं, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं?

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर अनुमति प्रदान ना करने के लिए अपर मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा है। बता दें कि रविवार को किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुआ था। जिसमें 4 किसानों की मौत गाड़ी से कुचलकर हो गई। जबकि घटना से गुस्साएं किसानों ने 4 भाजपा कार्यकर्ताओं को मार डाला। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 अक्टूबर को लखनऊ जाने वाले थे। वहां से लखीमपुर खीरी। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ ही पंजाब के उप मुख्यमंत्री को भी अनुमति नहीं प्रदान करने की बात पत्र में लिखी गई है.

(Chhattisgarh) लखनऊ आगमन की अनुमति ना मिलने सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?#लखीमपुर_किसान_नरसंहार

 मुख्यंत्री भूपेश के इस ट्वीट के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी एक ट्वीट किया है, इसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और दीपेन्द्र सूडा

priyankagandhi और दीपेंद्र शुदा को लखीमपुर पहुंचने से अवैध रूप से रोकने की कोशिश के बाद, अब यूपी सरकार ने छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल की उड़ान को लखनऊ में उतरने की अनुमति नहीं देने के आदेश जारी किए हैं। बीजेपी ऐसा दिखावा कर रही है जैसे यूपी एक तानाशाह के अधीन एक अधिनायकवादी राज्य है।

Related Articles

Back to top button