छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: देश के 50 पुलिस कप्तानों की सूची में बस्तर एसपी दीपक झा, टॉप 10 में बनाई जगह

जगदलपुर। (Chhattisgarh) फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट के सर्वे में देश के 50 पुलिस कप्तान की सूची में बस्तर एसपी दीपक झा को 8वीं रैंकिंग मिली है। 12 मापदंडों के आधार पर सर्वे किया गया। सर्वे में बस्तर के अकेले एसपी ने बनाई टॉप 10 में जगह बनाई है।

(Chhattisgarh) गौरतलब है कि लोकप्रिय और बेहतरीन पुलिस कप्तान के लिए हुए सर्वे में 12 मापदंडों जिसमें क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, (Chhattisgarh) व्यवहार कुशलता आदि पर दोनों युवा अधिकारी खरे उतरे हैं।

Related Articles

Back to top button