Uncategorized
Chhattisgarh: होली से पहले एक्शन में प्रशासन, 38 दुकानों पर खाद्य और औषधि विभाग ने की छापामार कार्रवाई,


मनीष@महासमुंद। (Chhattisgarh) जिले में मिलावट को लेकर खाद्य एवं औषिधि प्रशासन विभाग ने सख्ती की है। किराना दुकानों और मिठाई दुकानों पर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है।
(Chhattisgarh) होली त्यौहार को देखते हुए विभाग ने लिए मिठाई और खाद्य पदार्थो के नमूने जिले के 38 दुकानों में से लिये गए। 16 नमूने 11 लीगल और 5 माइक्रोबॉयोलॉजी सेम्पल किये गए। (Chhattisgarh) लड्डू, सोनपापड़ी, जामुन, मैदा, मिठाई और बेशन सहित कई खाद्य पदार्थों का सेम्पल लिया गया। नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
कोविड को देखते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं। दुकानों में भीड़ एकत्र नहीं करने और शासन के गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश एसडीएम सुनील कुमार चंद्रवंशी ने दी। ॉ
Hey
CAREDOGBEST™ – Personalized Dog Harness. All sizes from XS to XXL. Easy ON/OFF in just 2 seconds. LIFETIME WARRANTY.
Click here: caredogbest.online
Many Thanks,
Demetra
ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई..Khabar36