Uncategorized
Chhattisgarh: सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री के तल्ख तेवर, कहा- अधिकारियों को ज्यादा स्वामीभक्ति दिखाने की जरूरत नहीं, वक्त बदलते देर नहीं लगता हम आएंगे तो सब हिसाब किताब करेंगे

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने तलख अंदाज दिखाते हुए कवर्धा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक महकमे में अधिकारियों को ज्यादा स्वामी भक्ति दिखाने की जरूरत नहीं है। 2 साल निकल चुके हैं और 3 साल जल्दी निकल जाएंगे।
(Chhattisgarh) अधिकारियों को ज्यादा तलवे चाटने की जरूरत नहीं है वक्त बदलते देर नहीं लगता। हम आएंगे तो हिसाब किताब कर लिया जाएगा। (Chhattisgarh) इसलिए अधिकारियों को ज्यादा गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं है।
17 दिसंबर को अचानक कार्यक्रम की अनुमति रद्द करके राजीव पार्क में आयोजित करने को कहा गया इस पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि ऊपर से फोन आने के बाद अधिकारी यह सब कर रहे हैं। उन्हें ज्यादा तलवे चाटने की जरूरत नहीं गिने चुने दिन रह गए हैं नियमों के हिसाब से ही काम करना चाहिए।