StateNews

आतंकी तहव्वुर राणा से आज पूछताछ करेगी NIA, कोर्ट ने 18 दिन की कस्टडी दी

दिल्ली। मुंबई हमलों से जुड़े आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 दिन की NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की कस्टडी में भेज दिया है। कोर्ट ने यह फैसला गुरुवार देर रात 2 बजे सुनाया। राणा को अब दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा।

अमेरिका से भारत लाने की पूरी प्रक्रिया राणा को बुधवार को अमेरिका से लाने के लिए NIA और RAW की टीम रवाना हुई थी। गुरुवार शाम 6:30 बजे वह अमेरिकी विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच के बाद उसे सीधे NIA हेडक्वार्टर ले जाया गया।

कोर्ट में पेशी और पूछताछ की तैयारी

रात करीब 10:30 बजे राणा को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने बंद कमरे में सुनवाई की और 18 दिन की रिमांड दी। आज NIA के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे, जो CCTV के सामने रिकॉर्ड होगी। रोज़ पूछताछ की रिपोर्ट डायरी में दर्ज की जाएगी।

मुंबई हमले से राणा का कनेक्शन

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी डेविड हेडली ने हमले से पहले राणा के साथ पूरी साजिश पर चर्चा की थी। हेडली ने राणा को ईमेल में साजिश से जुड़ी जानकारियां दी थीं।

Related Articles

Back to top button