छत्तीसगढ़

PNB Scam: आखिरकार पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड मेहुल चौकसी, डोमिनिका से गिरफ्तार

नई दिल्ली। (PNB Scam) पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में अभियुक्त और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Diamond trader Mehul Choksi) को डोमिनिका में ट्रेस किया गया है. वहां की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और अब एंटीगुआ पुलिस की तरफ से भी डोमिनिका प्रशासन (Dominica administration) से संपर्क साधा गया है. बीते कुछ दिनों से चोकसी एंटीगुआ से गायब हो गया था. कहा गया था कि उसने अपना ठिकाना बदल लिया है. लेकिन अब डोमिनिका पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और उसे जल्द एंटीगुआ पुलिस को सौंपा जा सकता है.

2017 में हासिल कर ली थी एंटीगुआ की नागरिकता

गौरतलब है कि 60 साल के चोकसी ने नवंबर, 2017 में निवेश के जरिए नागरिकता कार्यक्रम (सीआईपी) का इस्तेमाल करते हुए एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता हासिल की थी. उसने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 13,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के कुछ दिन पहले पिछले साल जनवरी में भारत छोड़ दिया था.

Related Articles

Back to top button