
भिलाई। (Corona) भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र यादव दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए है। बीते शनिवार को उनके परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसमें उनकी मां, भाई समेत उनकी भाभी शामिल है। इस बात की जानकारी खुद देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर दी है।
देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मेरी माता जी, बड़े भैया-भाभी सहित परिवार के 5 सदस्यों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। (Corona) मुझमें भी कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिसके कारण हम सभी आइसोलेशन पर हैं। कृपया आप सभी अपना और परिवार का ख्याल रखें। स्वस्थ होकर जल्द आप सभी के बीच लौटूंगा।
(Corona) परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मेरी भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं दूसरी बार कोरोना संक्रमण के चपेट में आया हूं। आप सभी से निवेदन है अपना और परिवार का ख्याल रखें। जल्द स्वस्थ होकर आप सभी के बीच लौटूंगा।
बता दें कि इससे पहले 2 अगस्त 2020 को भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र कोरोना की चपेट में आए थे जिसके बाद आज पुनः उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।