राजनीति

Congress: अनुसूचित जाति विभाग द्वारा राष्ट्रपति को लिखा पत्र, यूपी सरकार को बर्खास्त और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग

रायपुर। (Congress) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठन एकत्रित होकर राजीव भवन से पदयात्रा करते हुये राजभवन कूच किये।

(Congress) जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धनेश पाटिला, सतनामी समाज के गुरू खुशवंत साहब, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारणी सदस्य शकुन डहरिया, महापौर एजाज ढेबर, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, चुरावन मंगेशकर, पदमा मनहर, कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी, थानेश्वर पाटिला, शेषराज हरबंश, प्रेमचंद जायसी, पप्पू बंजारे सहित सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित जाति के लोग सम्मिलित थे।

BJP ने आने वाले समय में दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, जानिए क्या है वजह, Video

(Congress) अपने उदबोधन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार गैंगरेप के दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। हम मांग करते है कि तत्काल इस मामले को फास्टट्रेक कोर्ट में चलायी जाये और जिस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में बलात्कारियों पर त्वरित कार्यवाही हुई उसी तर्ज पर हाथरस उत्तरप्रदेश के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।

BJP का हल्लाबोल, राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, Video

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया उत्तर प्रदेश में लगातार दलित समाज के बेटियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है और योगी सरकार खामोश बैठी हुई है। हम महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांग करते है कि उत्तरप्रदेश सरकार को बर्खास्त कर गैंगरेप के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।

Related Articles

Back to top button