जशपुर
Jaspur: गजराज का आतंक, किसान और महिला का पटक कर ली जान, दहशत में ग्रामीण

जशपुर। (Jaspur) जिले में गजराज का आतंक जारी है। तपकरा वन परिक्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने पटक कर दो लोगों की जान ले लिया। मरने वालों में एक महिला और किसान हैं। घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मी गांव जमुना पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक महिला जंगल में मशरूम बीनने गई थी. जबकि किसान खेत में बुआई के लिए जा रहा था। (Jaspur) इसी बीच दोनो का सामना हाथियों से हुआ.
(Jaspur) किसान की जान लेने के बाद हाथी ने महिला को मार डाला. शव के पास काफी देर तक बैठा रहा है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल हैं। वनकर्मी ग्रामीणों से घर से बाहर ना जाने की सलाह दे रहे हैं।