सुकमा

Sukama: पूना नर्कोम अभियान का असर, 7 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा। (Sukama) पूना नर्कोम अभियान के तहत जिला मुख्यालय में नक्सली दंपत्ति ने आत्मसमर्पण किया है। इन पर 7 लाख रुपए का इनाम था।

सुकमा (Sukama) पुलिस द्वारा नक्सलियों के पुनर्वास के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत यहां 5 लाख के ईनामी केरलापाल एलओएस कमांडर मड़कम आयता व 2 लाख की ईनामी डिप्टी कमांडर पदाम पोज्जे ने एसपी सुनील शर्मा के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस के मुताबिक एलओएस कमांडर मड़कम आयता पिछले 17 वर्ष से नक्सल संगठन में काम कर रहा था।

Surajpur: 10 साल बड़ी भाभी से हुआ प्यार, लोक लाज की डर से मौत को लगाया गले, दो बच्चों की मां देवर संग फांसी के फंदे पर झूली

(Sukama) वही डिप्टी कमांडर पदाम पोज्जे पिछले 9 साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थी। इन दोनों नक्सलियों के ऊपर आईईडी ब्लास्ट, पुलिस पार्टी पर फायरिंग व बड़ेशेट्टी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने की घटना सहित कई बड़े घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। दोनों नक्सलियों के समर्पण के दौरान एएसपी आंजनेय वार्ष्णेय व एएसपी ओम चंदेल उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button