
मनोज जंगम@जगदलपुर। सिटी कोतवाली परिसर में प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार और सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य व अन्य कांग्रेसियों के बीच हुए विवाद को लेकर भाजपा नेता अब कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं,
पूर्व विधायक संतोष बाफना ने घटना को दुखद बताया उन्होंने कहा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधिकारी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करना सही नहीं है। ऐसी घटनाएं जिस तरह से बढ़ रही हैं स्पष्ट होता है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सफाया हो जाएगा ,
संतोष बाफना ने कहा ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपना काम निकलवाना चाहते हैं जो की सही नहीं है।