राजनीति

BJP को लगा झटका, एक और विधायक विश्वजीत दास टीएमसी में शामिल, कहा- पार्टी में कार्य संस्कृति नहीं गुटबाजी ज्यादा

कोलकता। बंगाल में बीजेपी (BJP) को झटके पर झटका लग रहा है. कई नेता बीजेपी पार्टी को अलविदा कहकर फिर से टीएमसी में प्रवेश कर रहे हैं. मंगलवार का दिन भी भाजपा के लिए किसी झटके से कम नहीं था. एक और विधायक विश्वजीत दास मंगलवार को बीजेपी को छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिए. आरोप लगाया कि पार्टी में कार्य संस्कृति नहीं गुटबाजी ज्यादा हैं.

उन्होंने टीएसमसी में शामिल होने के बाद कहा कि

20 और विधायक बीजेपी को छोड़कर टीएमसी में शामिल होने वाले हैं.

(BJP) इसी के साथ बंगाल विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली बीजेपी के अब 72 विधायक हो गए हैं.  वहीं, दूसरी ओर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी जिस तरीके से नेतृत्व दे रहे हैं और ममता बनर्जी का नाम घर-घर पहुंच रहा है, उससे प्रेरित होकर उन्होंने दोबारा टीएमसी ज्वाइन करने का निर्णय लिया.

विश्वजीत दास ने ये भी कहा कि

(BJP) बहिरागत लोग जो बांग्ला में बात नहीं कर सकते, वो यहां शासन नहीं कर सकते. 2021 विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर विश्वजीत दास ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और बागदा से चुनाव लड़कर जीते भी थे.

Related Articles

Back to top button