बिलासपुर

Bilaspur: उमेश कश्यप को मिला बिलासपुर एसपी का प्रभार, इस वजह से पारुल माथुर के ज्वाइनिंग नहीं करने की ये हैं वजह

बिलासपुर। (Bilaspur) राज्य सरकार ने 5 जिलों का तबादला आदेश जारी किया था। सभी को नई पोस्टिंग पर आमद देनी है। जिसमें से 4 एसपी ने अपने जिलों का कार्यभार संभाल लिया है। लेकिन बिलासपुर जिले की नई एसपी पारुल माथुर होगी। जो कि बिलासपुर की पहली आईपीएस महिला अधिकारी होगी। वहां इससे पहले आईपीएस के पद पर किसी महिला को पोस्टिंग नहीं मिली थी। हालांकि एसपी पारुल माथुर अभी देश से बाहर है। जब वो वापस लौटेगी तो 14 दिन क्वारंटाइन पूरा करने के बाद एसएसपी का प्रभार संभालेंगी। ऐसे में उनके वापस लौटते तक बिलासपुर एसपी उमेश कश्यप होंगे.

बता दें कि  छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए बघेल सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों को तबादले किए थे, जिसमें कई जिलों के एसपी भी बदल दिए थे. जिनमें कवर्धा के एसपी मोहित गर्ग भी शामिल है. जबकि कुछ जिलों में नए एसपी की तैनाती भी की गई . बीते दिनों कवर्धा में हुई घटना के बाद लगातार एसपी के बदले जाने के कयास लगाए जा रहे थे. जिसके बाद कवर्धा के एसपी मोहित गर्ग को हटाकर 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल करकाभाठा बालोद में सेनानी बनाया गया .

Chhattisgarh: धान के अवैध तस्करों को रोकने प्रशासन ने तेज की कार्यवाही, अब यहां से जब्त हुआ 48 क्विंटल अवैध धान जप्त

वहीं बलौदाबाजार- भाटापारा की एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला का तबादला कर 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जांजगीर चांपा में सेनानी बनाया गया. एलेसेला पर कांस्टेबल को धमकाने के साथ ही सीएम भूपेश बघेल को लेकर टिप्पणी करने का आरोप लगा था. जिसके बाद से इन दोनों अधिकारियों के तबादले को लेकर चर्चाएं होती रही है. 

Nagaland में सैनिकों ने आम नागरिकों पर क्यों की फायरिंग ? सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी

इन जिलों के भी बदले गए थे एसपी 
वहीं गृह विभाग से जारी आदेश में आईपीएस दीपक कुमार झा को बिलासपुर से बलौदाबाजार एसपी बनाए गए. साथ ही पारुल माथुर को गरियाबंद से बिलासपुर, लाल उमेंद सिंह को 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में भेजा गया. करकाभाठा को बालोद से कवर्धा का एसपी बनाया गया. धर्मेंद्र सिंह छवई 3री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अमलेश्वर, दुर्ग से बेमेतरा एसपी, राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी झाडू राम ठाकुर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय से गरियाबंद एसपी, अरविंद कुजूर को बेमेतरा एसपी से सेनानी, 3री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अमलेश्वर, दुर्ग बनाया गया. 

Related Articles

Back to top button