बिलासपुर

Bilaspur: बाथरूम की जर्जर दीवार ढही, दबकर दूसरी कक्षा की छात्रा की मौत, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्रअंतर्गत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का दीवार गिर गई. जिसके नीचो दबकर दूसरी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक दूसरी कक्षा की छात्रा बाथरूम गई थी. इसी दौरान जर्जर दीवार का पिलर बच्ची पर गिर गया. इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने स्कूल के निदेशक पर आरोप लगाते हुए कहा कि नियमित तरीके से स्कूल की फीस को हमने पटाया. इसके बाद भी वाशरूम की जर्जर दीवार की मरम्मत नहीं की गई.

Chhattisgarh: राज्य में हो चुकी 58.38 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, प्रदेश में 14.96 लाख से अधिक किसानों ने बेचा धान

इससे पहले भी कई छात्रों के परिजनों ने वाशरूम के जर्जर दीवारों को लेकर इसकी शिकायत की थी. लेकिन किसी प्रकार का कोई मरम्मत कार्य स्कूल प्रबंधन के द्वारा नहीं किया गया.स्कूल की एक लापरवाही ने मासूम की जिंदगी छीन ली है. सूचना पर एएसपी व पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची.

Related Articles

Back to top button