बिलासपुर। (Bilaspur) छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की बहु और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नि डॉ. ऋचा जोगी ने मुंगेली जिला स्तरीय प्रमाणपत्र छानबीन समिति द्वारा 8 अक्टूबर 2को डॉ. ऋचा जोगी की जाति मामले की प्रथम सुनवाई के दौरान दिए गए पत्र का आज जवाब समिति को जवाब भेजा है।
(Bilaspur) डॉ. ऋचा जोगी ने अपने जवाब में कहा है कि 8 अक्टूबर को समिति द्वारा (Bilaspur) उन्हें 29 को जारी किये गए कारण बताओ नोटिस और उनके विरुद्ध की गयी शिकायत की प्रति उपलब्ध करवाई गयी।
जिसके लिए वे समिति सदस्यों कीआभारी हैं। डॉ. जोगी ने कहा है कि 8 अक्टूबर को समिति द्वारा उनसे आवेदन की मूल प्रति मांगी गयी थी। उन्होंने आवेदन चॉइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन किया था। चॉइस सेंटर के कर्मचारी द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज दिखाने के बाद कर्मचारी द्वारा यह फॉर्म ऑनलाइन भरा गया था।
Dhamtari: 2 साल बीते, मगर अब तक बाईपास का काम अधूरा, पढ़िए क्या कहना है अधिकारियों का….