बीजापुर

Bijapur: नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, डीजी के दौरे से पहले माओवादियों से मुठभेड़, हथियार सहित भारी मात्रा में साम्रगी बरामद

बीजापुर।  (Bijapur) जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। यह मुठभेड़ सीआरपीएफ डीजी डॉ एपी महेश्वरी के एक दिवसीय दौर से पहले हुआ है। (Bijapur) गंगालूर थानाक्षेत्र के हिरमागोंडा के जंगलों में सुरक्षाबल सर्चिग के लिए निकले थे।

Alert: इस खतरनाक बीमारी की दस्तक, हिमाचल से लेकर केरल तक खौफ, हरियाणा में 1 लाख मुर्गियों की मौत

(Bijapur) इसी बीच जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया। जवानों का भारी पड़ता देख नक्सली जंगल से भाग खड़े हुए। इसके बाद जवानों को मौके से 1 बंदूक, तीर धनुष बरामद किया है। साथ ही माओवादियों के जरूरत की दैनिक उपयोगी की साम्रगी मौके से बरामद हुई है.

डीजी के दौरे से पहले मुठभेड़ की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है। बताया कि जवानों को हिरमागोंडा के जंगल में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद सर्चिंग अभियान चलाया गया। ज़िला पुलिस बल, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button