ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, करीब 12 लाखरुपए का माल बरामद

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर और कोरबा जिले से ट्रैक्टर ट्राली की चोरी करने के वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए जांजगीर जिले की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जबकि चोरी का ट्राली खरीदने वाले एक आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से ट्रैक्टर के इंजन समेत पांच ट्राली को जप्त कर आगे की कार्रवाई की गई है।
जांजगीर जिले की पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है,जो घूम-घूमकर ट्रैक्टर ट्रालियों की चोरी किया करता था। जांजगीर के साथ ही कोरबा जिले में भी ये गिरोह सक्रिय होकर लगातार चोरियों की घटना को अंजाम दे रहा था। चोरों को पकड़ने के लिए एसपी ने पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया था।
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक बिरगहनी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तब उन्होंने बताया,कि उनके पास ट्रेक्टर का एक इंजन है जिसकी सहायता से वे सुनसान क्षेत्र में खड़े ट्राली को फंसाकर उसकी चोरी कर लेते थे। आरोपियों ने तीन ट्रालियों को रायगढ़ में रहने वाले सुरेंद्र पटेल के पास बेच दिया था। जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर ले आई। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 ट्रेक्टर इंजन समेत पांच ट्राली को जप्त किया है। जिसकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है।
पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा हरी है। कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।