छत्तीसगढ़

Corona केस में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए डरावने आंकड़े, 4563 नए केस, मौत का आंकड़ा 4170 पहुंचा

रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना ने एक बार फिर डराया है। बुधवार को कोरोना के मामले में तेजी आई है। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज 4563 नए कोरोना मरीज मिले है जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 39 मरीजों की मौत हुई है।

(Corona) अकेले बात करें राजधानी रायपुर की तो आज रायपुर में सर्वाधिक 1291 नए मरीज सामने आए हैं। उसके बाद 1199 मरीजों के साथ दुर्गा और 400 राजनांदगांव जिले में मरीज आए हैं।

(Corona) छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 49 हजार 187 संक्रमित सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक 4170 मरीजों की मौत हो चुकी है, छत्तीसगढ़ में आज 839 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, कुल मिलाकर अब तक 3 लाख 19 हजार 488 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 25529 हो गई है।

Related Articles

Back to top button