
राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका. नेता अब चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हो जाए कि कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपना लें और सालों की भड़ास को चंद मिनटों में सबके सामने निकाल दें। फिर सबके सामने ही पार्टी की फजीहत हो जाए।
लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के लिए सब कुछ ठीक होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा अभी एक दिन पहले ही भूपेश बघेल के नाम एफआईआर की खबरें थमीं भी नहीं की अब उनके पार्टी के नेता ही उन्हें लगभग खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं मामला है राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र का है जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के सोमनी में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र दाऊ ने मंच से जमकर अपनी भड़ास निकाली और यहाँ तक कह डाला की इसके बदले में चाहे तो पार्टी उन्हें निष्काषित भी कर सकती है