बीजापुर। (Arrest) सुरक्षाबलों को एक बार फिर सफलता मिली है। सर्चिग के दौरान सुरक्षाबलों ने (45) वर्षीय वनार से मद्देड़ एरिया कमेटी के एसीएम कोरसा दसरू उर्फ सुरेश को पकड़ा।
(Arrest) पकड़े गए माओवादी पर अलग-अलग थानों में 24 मामले दर्ज हैं। माओवादी मद्देड़ एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य है। जो कि 2006 से संगठन में सक्रिय है।
(Arrest) गिरफ्तार नक्सली पर 5 लाख का इनाम था। माओवादी को रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया ।
वहीं दूसरे मामले में थाना उसूर से जिला बल एवं केरिपु 229बल नड़पल्ली, गलगम की ओर निकली थी। जहां गलगम के पास (33) वर्षीय सत्यम कटटम को पकड़ा गया। जिस पर घर से राशन सामग्री, बर्तन, मवेशी लूट कर ले जाने एवं मारपीट करने की घटना में शामिल था।
Accident: भीषण सड़क हादसा……ट्रक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर….जिंदा जले 7 लोग…मचा कोहराम