छत्तीसगढ़रायपुर

पति-पत्नी के बीच विवाद : घर में हुआ धमाका, झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस भी झुलसे…पति की मौत, बाकी घायलों का इलाज जारी

रायपुर। राजधानी के भनपुरी रामेश्वरम नगर में शुक्रवार की रात एक घर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई..वहीं दो पुलिस जवान समेत तीन लोग झुलस गए…बताया जा रहा है कि धमाके के बाद सभी कमरों में आग लग गई…लोग चीखते चिल्लाते बाहर की ओर दौड़े..रास्ते में लोगों ने आग बुझाने के लिए पानी डाला। जब वे कमरे में वापस गए, तो पाया कि अमरेश्वर झुलसकर तड़प रहा था। सभी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जिनमें घर मालिक की मौत हो गई।

यह सब तब हुआ जब अमरेश्वर और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने उनकी आवाज़ें सुनीं और पुलिस को बुलाया। खमतराई थाने की पेट्रोलिंग टीम और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची, और पत्नी पड़ोसी के घर बाहर चली गई थी। हालांकि, अमरेश्वर ने अंदर से गाली-गलौज करना जारी रखा और किसी की भी नहीं सुनी। इसी दौरान उसने अपने घर में आग लगा दी। पुलिस और पड़ोसियों का मानना है कि उसने सिलेंडर का पाइप काटा, जिससे धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि घर में रखी बाइक, कूलर, टीवी और बाकी सारे सामान जलकर खाक हो गए। घर से उठे धुएं को देखकर पुलिस और पड़ोसी दौड़े और धमाके की चपेट में आकर झुलस गए।

Related Articles

Back to top button